उत्तराखंड में ठंड बढ़ गई है। खासतौर पर पहाड़ी इलाकों में क्योंकि रविवार को कई पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हुई है जिससे ठिठुरन बढ़ गई है.लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं।
जी हां रविवार को चकराता के लोखंडी में मौसम की पहली बर्फबारी हुई। वहीं उत्तरकाशी में मौसम ने करवट बदला और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई, गंगोत्री यमुनोत्री सहित आसपास की ऊँची चोटियों व हर्षिल घाटी में सीजन की पहली बर्फबारी देखने को मिली। जिससे निचली घाटियों में ठंड बढ़ गईं है।जबकि यमुनोत्री सहित आसपास के क्षेत्र में देर शाम को हल्की बर्फबारी हुई जिससे ठिठुरन बढ़ गई है।