देहरादूनः प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने बयान जारी करते हुए कहा कि चार धाम यात्रा में अव्यवस्थाएं लगातार जारी हैं श्रद्धालुओं को लगातार रहने, खाने , दर्शनों और यातायात की दिक्कत हो रही हैं। जगह जगह जाम की स्थिति हैं ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन ना होने के कारण हजारों श्रद्धालु ऋषिकेश और हरिद्वार में रुके हुए हैं जिस कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
आज भाजपा सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भी स्वयं विपक्ष के आरोपों की पुष्टि करते हुए स्वीकार किया कि चार धाम यात्रा में अव्यवस्थाओं के लिए प्रदेश की नौकरशाही एवं सिस्टम जिम्मेदार हैं।अधिकारी अपनी विफलता और नाकामी को छुपाने के लिए लोकसभा चुनाव में व्यस्तता को कारण बता रहे है जो सरासर समझ से परे हैं । उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने साफ कहा है कि चारधाम यात्रा तो 10 मई को शुरू हुई जबकि उत्तराखंड में चुनाव 19 अप्रैल को ही समाप्त हो गये थे फिर चार धाम यात्रा की तैयारियां अधिकारियों ने गंभीरता से क्यों पूरी नहीं की, अधिकारी अपनी लापरवाही का ठीकरा चुनाव पर फौड रहें हैं जो सरासर गलत हैं।
शीशपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि त्रिवेन्द्र सिंह रावत भाजपा सरकार के ही मुख्यमंत्री रहे हैं उन्होंने देर से ही सही अपनी सरकार और सिस्टम की लापरवाही व नाकामी को चार धाम यात्रा में आये हुए श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी का कारण माना, यह बहुत ही गम्भीर विषय हैं प्रदेश सरकार सावधान यात्रा में अव्यवस्थाओं की खबरें दिखाने और सच बोलने पर लगातार मीडिया सोशल मीडिया और विपक्ष को धमकाने का काम कर रही थी कि वो चारधाम यात्रा में सरकार की गलत छवि को प्रस्तुत कर रहे हैं अब जब उनके ही पूर्व मुख्यमंत्री चारधाम यात्रा पर व्यवस्थाओं को लेकर अफसर शाही व प्रशासनिक लापरवाही
पर सवाल खडें कर रहे हैं तो क्या भाजपा सरकार उनके खिलाफ भी कार्रवाई करेंगी। या चार धाम यात्रा में अव्यवस्थाओं पर अपनी लापरवाही व गलती को स्वीकार करेगी चार धाम यात्रा प्रदेश की महत्वपूर्ण यात्रा है , चार धाम यात्रा प्रदेश की प्रतिष्ठा व अर्थव्यवस्था से जुड़ी हुई महत्वपूर्ण यात्रा है इसकी तैयारी को लेकर पर्यटन मंत्री की ओर से भी कोई गंभीरता नहीं दिखाई गई पिछले वर्षों की तरह इस बार भी वह चार धाम यात्रा के दौरान पूरे देश में राजनेतिक पर्यटन पर हैं । विपक्ष लगातार 4 महीने से सरकार को चार धाम यात्रा में व्यवस्थाओं को लेकर जगाने का काम कर रहा था मगर सरकार ने विपक्ष के आरोपी को गंभीरता से नहीं लिया जिस कारण श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है और पूरे देश में प्रदेश की छवि खराब हो रही है इसकी सीधी सीधी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार और पर्यटन विभाग की है ।
शीशपाल सिंह बिष्ट ने कहा चार धाम यात्रा में हो रही व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी आखिर किसकी है प्रदेश के मुख्यमंत्री को जनता को यह भी बताना चाहिए पर्यटन मंत्री की कोई जिम्मेदारी है या नहीं और व्यवस्थाओं को लेकर लापरवाही में किसी की जवाब देही तय हुई है या नहीं , अगर जवाब देही तय हुई है तो उसके खिलाफ क्या कार्रवाई हुई है यह भी बताया जाना चाहिए ।