नेहरू कॉलोनी पुलिस ने किया दो स्कूटी चोरी के मामले का खुलासा, दो युवक गिरफ्तार, इसलिए दिया घटना को अंजाम

देहरादून : दो स्कूटी चोरी के मामले का खुलासा करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार दोनो आरोपी नशे के आदि हैं और नशे की पूर्ति के लिए दोनों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया

दोनों मामले थाना नेहरु कोलोनी के हैं। 22 जुलाई को वादिनी अदिति डोभाल निवासी नंदादेवी एन्क्लेव, बद्रीपुर ने थाना नेहरू कालोनी पर प्रार्थना पत्र दिया कि उनके घर के बाहर से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी स्कूटी संख्या यू0के0-07- बीके-2513 को चोरी कर लिया गया है।

घटना 02 – 23 जुलाई को वादिनी निधि गुसाईं निवासी बद्रीपुर, नेहरू कॉलोनी ने थाना नेहरू कालोनी पर प्रार्थना पत्र दिया कि उनके घर के बाहर से उनकी स्कूटी संख्या यू0के0-07-एएफ-7874 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया हैै। शिकायत पर थाना नेहरू कालोनी पर मुकदमा दर्ज किया गया।

देहरादून एसएसपी ने पुलिस टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिये। गठित टीम ने घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों से घटना में शामिल संदिग्धों आरोपियों के सम्बन्ध में जानकारी ली। साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। पुलिस टीम द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप मुखबिर की सूचना पर वाहन चोरी की घटनाओं को कारित करने वाले 02 अभियुक्तों 01: विकास पुत्र राजेश निवासी पंचपुरी मोहोला थाना डालनवाल देहरादून उम्र 25 को चोरी की स्कूटी संख्या: यू0के0-07-बीके-2513 व 02: दीपक पुत्र सुरेश निवासी एकता विहार थाना रायपुर जनपद देहरादून उम्र 24 वर्ष को चोरी की स्कूटी संख्या: यू0के0-07-एएफ-7874 के साथ दीपनगर रेलवे पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में दोनो आरोपियों ने बताय कि वो दोनो नशे के आदी हैं और अपने नशे की आवश्कताओं की पूर्ति के लिये उनके द्वारा स्कूटी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था, आज दोनो अभियुक्त उक्त स्कूटियों को बेचने की फिराक में घूम रहे थे पर इस दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त

1- विकास पुत्र राजेश निवासी पंचपुरी मोहोला थाना डालनवाल देहरादून उम्र 25 वर्ष।

2- दीपक पुत्र सुरेश निवासी एकता विहार, थाना रायपुर, जनपद देहरादून, उम्र 24 वर्ष

बरामदगी

1- स्कूटी सं0: यू0के0-07- बीके-2513 रंग काला

2- स्कूटी सं0: यू0के0-07- एएफ-7874 रंग काला

पुलिस टीम

1- उ0नि0 सतवीर भंडारी, चौकी प्रभारी जोगीवाला

2- उ0नि0 नरेंद्र

3- कानि0 श्रीकांत ध्यानी

4- कानि0 मुकेश कंडारी

5- कानि0 आशीष

6-कानि0 बृजमोहन रावत

7-हेड कानि0 किरण (एसओजी) देहरादून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *