देहरादून : मकान मालिकों को किराएदारों का सत्यापन ना कराना महंगा पड़ गया। ऋषिकेश पुलिस ने चंदेश्वरवर नगर, चंद्रभागा क्षेत्र में निवासरत बाहरी व्यक्तियों/ किरायेदारों का सत्यापन किया और किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 72 मकान मालिकों का पुलिस एक्ट में चालान कर 07 लाख 20 हजार रूपये का जुर्माना किया।
बता दें कि देहरादून एसएसपी द्वारा संधिक्त व्यक्तियों की तलाश के लिए सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में निवासरत बाहरी व्यक्तियों/किराएदारों के सत्यापन के लिए नियमित रूप से अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं, जिसके अनुपालन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में लगातार सत्यापन/चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
आज कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा चंदेश्वरवर नगर तथा चंद्रभागा क्षेत्र में निवासरत बाहरी ब्यक्तियों एवं किरायेदारों के सत्यापन के लिए सत्यापन अभियान चलाया गया।अभियान के दौरान किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 72 मकान मालिकों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्यवाही करते हुए कुल 07 लाख 20 हजार रूपये का जुर्माना किया गया।