ऋषिकेश नगर निगम की सीट भी हॉट सीट बनी हुई है। एक और जहां ऋषिकेश में अब तक मास्टर जी के नारो की गूंज थी तो वहीं अब जो चुनावी नतीजे सामने आ रहे है उसको देखकर कहा जाता है कि भाजपा प्रत्याशी आगे हैं।
जी हां मास्टर जी भाजपा प्रत्याशी शंभू पासवान से 5000 वोटो से पीछे है। मास्टर जी के समर्थकों का कहना है कि अभी काउंटिंग लंबी चलेगी और पासा पलट सकता है।