देहरादून- मुख्यमंत्री ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर भाजपा कार्यालय में झंडा रोहण किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सहित पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र रावत,सहित मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और कई वरिष्ठ नेताओं सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा आज उनके लिए दोहरे जश्न का मौका है। एक तरफ गणतंत्र दिवस का अवसर है। दूसरी तरफ प्रदेश के निकायों में भाजपा की प्रचंड जीत का।
गौरतलब है कि भाजपा ने वर्तमान निकाय चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करते हुए 11 नगर निगम सीटों में 10 सीटों पर जीत दर्ज की वार्डों में भी सबसे अधिक सीटें भी भाजपा अपने पक्ष में करने में कामयाब हुई।
मुख्यमंत्री ने भी इस जीत का श्रेय भाजपा के तमाम कार्यकर्ताओं को दिया।