देहरादून : रायवाला थाना क्षेत्र के छिद्दरवाला क्षेत्रान्तर्गत तीन पानी पुलिया के नीचे एक युवती का शव बरामद हुआ था, मृतक युवती की शिनाख्त आरती डबराल पुत्री श्री शिवप्रसाद डबराल निवासी 20 बीघा गली नं0 2 आईडीपीएल ऋषिकेश उम्र 26 वर्ष के रूप में हुई जो ऋषिकेश क्षेत्र में एक प्राइवेट स्कूल में पढाती थी। आरती डबराल के पिता शिव प्रसाद डबराल देहरादून में नगर कोतवाली में दरोगा के पद पर तैनात हैं।
पुलिस से जानकारी मिली है कि आरती के गले में गहरे घाव के निशान थे जिससे युवती की हत्या की आशंका जाहिर की गई है और उस एंगल से जांच की जा रही है। वहीं दूसरी ओर जिस दोस्त को वह 6 साल से जानती थी उसके द्वारा चीला नदी में छलांग लगाने की बात सामने आई जिसके शव की तलाश की जा रही है। मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है।
घटना को अंजाम देने वाले आरोपी की पहचान शैलेन्द्र भट्ट पुत्र प्रकाश भट्ट निवासी भद्रास्यूं पुजारगांव चन्द्रबदनी हिण्डोलाखाल टिहरी गढवाल उम्र 26 वर्ष के रूप में हुई है। शैलेन्द्र भट्ट मूल रूप से टिहरी का रहने वाला था और पिछले 07-08 वर्षों से अपनी बहन के साथ बसन्त कालोनी, श्यामपुर में रह रहा था।वो प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कर रहा था।
घटनाक्रम की जांच में पुलिस को जानकारी मिली कि मृतक युवती 5 तारीख को 6 बजे शाम दोस्त की बर्थडे पार्टी में जाने की बात कहकर अपने घर से निकली थी और शैलेन्द्र भट्ट शाम 05: 00 बजे अपने घर से निकला था, जिसके देर रात्रि तक वापस न आने पर उसकी बहन द्वारा उसकी गुमशुदगी ऋषिकेश कोतवाली में दर्ज करायी गयी थी तथा उसके चीला नहर में कूदने की जानकारी उसके दोस्त द्वारा दी गयी, जिसकी जल पुलिस और SDRF गोताखोरों द्वारा तलाश की जा रही है। आरोपी की बहन नेा बताया कि शैलेंद्र भट्ट पिछले छः सालों से मृतका को जानता था।
घटना के सम्बन्ध में मृतका के परिजनो से तहरीर प्राप्त करते हुए अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।