स्वतंत्रता दिवस स्पेशल : मकान मालिकों और किराएदारों की खैर नहीं, रायपुर पुलिस ने लगाया 2 लाख 60 हजार का जुर्माना

देहरादून : बाहरी राज्यों से आकर लोग उत्तराखंड में बस जाते हैं और अपराध करके फिर यहां से फरार हो जाते हैं या अपनी शरण स्थली उत्तराखंड या देहरादून को बनाते हैं जिसकी भनक किसी को नहीं लग पाती.इसी को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस ने अभियान की शुरुआत की है जिसमें किराएदार और मकान मालिकों का सत्यापन किया जा रहा है।

वहीं स्वतंत्रता दिवस के दृष्टिगत रायपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र में रहने वाले बाहरी व्यक्तियों-किरायेदारों का सत्यापन अभियान चलाया। किरायेदारों का सत्यापन न करने पर 26 मकान मालिकों का पुलिस एक्ट में चालान, वसूला 2,60,000/- ₹ का जुर्माना वसूला।

दरअसल देहरादून एसएसपी के आदेशानुसार स्वतंत्रता दिवस के मध्य नजर बाहरी राज्यों से उत्तराखण्ड में निवास करने वाले
मजदूर, रेडी, ठेली लगाने वाले तथा किराएदारो का सत्यापन कर संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

थानाध्यक्ष रायपुर के नेतृत्व में आज सत्यापन के लिए 03 पुलिस टीम गठित की गई, सभी टीमों को भली भाति ब्रीफ कर सत्यापन फॉर्म उपलब्ध कराए गए। पुलिस टीम द्वारा प्रातः 6:00 बजे से जीटीएम द कैपिटल सहस्त्रधारा रोड, गणपति एनक्लेव, राजाराम बिहार, मंदाकिनी बिहार आदि क्षेत्रों में निवासरत बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों, मजदूरों आदि 450 परिवारों का सत्यापन किया गया। सत्यापन के दौरान किरायेदारों का सत्यापन ना कराए जाने पर 26 मकान मालिकों का चालान पुलिस एक्ट मे किया गया और 260000 रूपये जुर्माना अधिरोपित किया गया।

सत्यापन की इस कार्यवाही से पूर्व सभी मकान मालिकों को पूर्व में सूचित किया गया था कि अपने किरदारों का सत्यापन कराये। क्षेत्रीय जनता द्वारा पुलिस की कार्रवाई की प्रशंसा की गई।

पुलिस टीम

टीम प्रभारी – so कुन्दन राम

टीम प्रथम -जीटीएम द कैपिटल सहस्त्रधारा रोड, गणपति एनक्लेव

वरिष्ठ उपनिरीक्षक नवीन जोशी
उप निरीक्षक राजेश जसवाल
उ.नि.रविन्द्र सिह नेगी
म.उ.नि. हेमलता
उप निरीक्षक रमन बिष्ट
उप निरीक्षक प्रेम सिंह नेगी
उप निरीक्षक तनुजा
अपर उपनिरीक्षक विजय प्रताप
कॉन्स्टेबल हिमांशु
का. मनोज
चीता 46
चीता 47

टीम द्वितीय – राजाराम बिहार

उ.नि.रमन बिष्ट
उ.नि.तेज पालसिह
चीता 48 रात्री कर्म. गण
चीता मालदेवता रात्री कर्म. गण

टीम तृतीय – मंदाकिनी बिहार

उ.नि.राजीव धारीवाल
अ.निरीक्षक राजकुमार बमोला
म.उ.नि.भावना
चीता 46 रात्रि कर्म. गण
चीता बालावाला रात्रि कर्म गण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *