देहरादून से बड़ी खबर है.बता दे की देहरादून के नामी बिल्डर बाबा साहनी ने राजपुर रोड स्थित पेसिफिक हिल्स के पास निर्माणाधीन बिल्डिंग की आठवीं मंजिल से कूद कर अपनी जान दे दी. उन्हें मैक्स अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गयी। बाबा साहनी ने आखिर यह कदम क्यों उठाया पुलिस इसकी जांच कर रही है।
बता दें कि पुलिस इसमें हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल पर जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि साहनी के कई प्रोजेक्ट रुक गये थे। इससे उनके पार्टनर्स में भी विवाद चल रहा था। पैसे के लेनदेन का मामला भी हो सकता है ऐसी आशंका जताई जा रही है।