देहरादून : रायपुर पुलिस का ओवर लोड वाहनों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, इटों से भरे ओवर लोड 03 बड़े ट्रक/डंपर को रायपुर पुलिस नें सीज़ किए.अन्य 07 वाहनों का चालान किया, सड़क पर इटों को उतार कर कर यातायात व्यवस्था भी बाधित कर रहे थे.
डीआईजी और देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कौर के निर्देश ओवरलोड वाहनों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. आज रायपुर थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि सुबह कुछ बड़े ट्रक व डम्फर ओवर लोड ईट लेकर थाना रायपुर क्षेत्र में आते हैं औरसड़क पर ही द्वारा इटों को उतार देते है जिस कारण कही स्थानों पर यातायात व्यवस्था प्रभावित रहती है। सूचना पर थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा खुद के नेतृत्व में थाना रायपुर क्षेत्र कार्यवाही हेतु 02 पुलिस टीम गठित कि गई। थाना कार्यवाही हेतु रवाना कि गई।
पुलिस टीम ने आज सुबह सहस्त्रधारा क्रॉसिंग, आईटी पार्क चौक सहस्त्रधारा रोड में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। गठित टीम द्वारा सघन चेकिंग के दौरान ईटों से भरे 02 बड़े ट्रक व 01 डम्फर को ओवरलोड पाये जाने पर एमबी एक्ट मै सीज़ किया गया। एवं अन्य 7 बड़े वाहनों का यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर कोर्ट का चालान किया गया।
सीज़ ट्रकों व डम्फर का विवरण
1- ट्रक संख्या – यूके 17 CA 5786 – चालक मोहम्मद वली सुपुत्र राशिद निवासी मोहम्मद खेड़ा दरवाजा थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश
2- ट्रक संख्या – UP 19 T 5686 चालक- खालिद पुत्र फारूक अहमद निवासी जोना थाना बुढ़ाना जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश
3 डंफर संख्या यूके 08 सीए 7222 चालक जय सिंह पुत्र सुंदर सिंह निवासी ढढेली रुड़की हरिद्वार
चेकिंग टीम/चेकिंग पॉइंट
1 सहस्त्रधारा क्रॉसिंग
Si रविंदर सिंह नेगी
कांस्टेबल चैन सिंह
कांस्टेबल कृष्णा परिहार
कांस्टेबल दिगपाल
पीएसी
2 आईटी पार्क सहस्त्रधारा रोड
उप निरीक्षक राजेश अस्वाल
कॉन्स्टेबल रोबिन
कॉन्स्टेबल मनोज
कॉन्स्टेबल संदीप