बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार इन दिनों सुर्खियों में है क्योंकि बीते दिनों मीनाक्षी सुंदरम के दफ्तर में जो कुछ हुआ उसको लेकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।वहीं बिन परमिशन के सीएम आवास कूच करने तोडफ़ोड़ करने पर भी उनके समेत कईयों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। उनका कहना है कि वह मीनाक्षी सुंदरम से यूपीसीएल एमडी के विस्तार को लेकर मिले थे कि आखिर क्यों उनका से विस्तार किया गया जबकि उन पर भ्रष्टाचार का आरोप है।अब इसको लेकर चकराता से विधायक प्रीतम सिंह ने बॉबी पंवार पर हमला किया और बड़ा आरोप लगाया है।
कांग्रेस वरिष्ठ नेता और चकराता से विधायक प्रीतम सिंह ने बॉबी पंवार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तराखंड मे कई अधिकारियो क़ो सेवा विस्तार दिया गया उसमे मुख्य सचिव, पीडब्ल्यूडी चीफ, ujvnl एमडी के साथ साथ यूपीसीएल एमडी यादव समेत कई नाम हैं लेकिन बात केवल UPCL MD की हो रही है उनके अनुसार लड़ाई अगर एक ही के सेवा विस्तार क़ो लेकर हो रही है तो सरकार को इसकी जांच करानी चाहिए कि आखिर एक ही की बात क्यों कर रहे है?
प्रीतम सिंह ने कहा कि राज्य मे़ बेरोजगारी चरम पर है ऐसे में सेवा विस्तार नहीं मिलना चाहिए। लेकिन सेलक्टिव बातें नहीं चलेंगी अगर सेवा विस्तार पर बात हो रही है तो सबपर हो.कहा कि इस मामले मे जों मेरी जानकारी मे आया है कि एक नॉन टेक्निकल अधिकारी UPCL मे MD बनना चाहता है इसलिए ये बवाल मचाया जा रहा है। विधायक ने कहा कि सरकार क़ो इसकी जाँच करनी चाहिए कि आखिर बॉबी पंवार एक ही की बात क्यों कर रहे हैं।
बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि आखिर प्रीतम सिंह किसकि बात कर रहे हैं जो अधिकारी यूपीसीएल में एमडी बनना चाह रहा है और आखिर क्या सच में बॉबी पंवार उसी के इशारों में यह सब हंगामा कर रहे हैं?इसकी सरकार को जांच करनी चाहिए कि आखिर वह अधिकारी कौन है?