नए साल में देहरादून पुलिस ने दिया लोगों को तोहफा, 50,50,000 रुपए की कीमत के 252 खोये मोबाइल बरामद

देहरादून – नए साल में देहरादून पुलिस ने आमजन को तोहफा दिया है। साइबर सेल और एसओजी की टीम ने पचास लाख, पचास हजार रुपए की कीमत के 252 खोये हुए मोबाइल फोन को बरामद कर उनके स्वामियों के सुपुर्द किया। टीमों द्वारा कडी़ मेहनत व लगन से कार्य करते हुये सर्विलांस के जरिये उत्तराखण्ड, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, बिजनौर, दिल्ली, मेरठ आदि राज्यों से जनपद देहरादून से खोये गये कुल 252 स्मार्ट मोबाईल फोन बरामद किये जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 50,50,000 पचास लाख, पचास हजार रुपए है।

दरअसल बीते कुछ महीनों से पुलिस को लगातार टप्पे बाजी की शिकायत मिल रही थी और इस हफ्ते बाजी के दौरान टप्पर बाज सुनसान जगह पर लोगों को अपना निशाना बनाते हुए मोबाइल छीन लेते थे और भाग जाते थे। पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को देख कर फौरन टीम को तैयार किया गया, इस टीम द्वारा शहर में कई जगह रेकी की गई और फिर पुलिस की गिरफ्त में पटेल नगर क्षेत्र से यूपी निवासी एक शातिर पकड़ में आया जो लाखों रुपए के फोन चोरी कर चुका था। एसएसपी देहरादून ने एक प्रेस वार्ता के दौरान पीड़ित 18 लोगों को उनके मोबाइल फोन वापस किए जिसके बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा वहीं पुलिस ने इस अभियान को सफल बनाने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कार देने की बात भी कही।
बाइट दिलीप सिंह कुंवर एसएसपी देहरादून।

यह पहला मामला नहीं जब इस तरह की टप्पे बाजी की शिकायतें पुलिस को मिलती आई हों, लेकिन इसे पुलिस की मुस्तैदी कहेंगे जिसने वक्त रहते आरोपी को धर दबोचा और पीड़ितों को उनके फोन वापस कर उनको न्याय दिलवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *