Home / बड़ी खबर / अनाथ बच्चों के होठों पर मुस्कान लाए DIG/SSP दलीप सिंह कुंवर, बर्थडे किया सेलिब्रेट, बच्चों ने कहा- थैंक यू पुलिस अंकल

अनाथ बच्चों के होठों पर मुस्कान लाए DIG/SSP दलीप सिंह कुंवर, बर्थडे किया सेलिब्रेट, बच्चों ने कहा- थैंक यू पुलिस अंकल

देहरादून : हर किसी ने परिवार के साथ नया साल मनाया लेकिन जिन बच्चो का कोई नहीं उनके हुए डीआईजी एसएसपी दलीप सिंह कुंवर. जी हां दलीप सिंह कुंवर ने नव वर्ष पर अनाथ बच्चों के साथ सपरिवार शामिल हुए और खुशियाँ बांटी.

पुलिस उपमहानिरीक्षक और देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बच्चों के साथ केक काटकर मनाया 08 मासूम बच्चों का बर्थडे, बाटें उपहार। बच्चों के होठों पर आई मुस्कान बोले थैंक यू पुलिस अंकल*

डीआईजी एसएसपी दलीप सिंह कुंवर नै आज नव वर्ष के उपलक्ष्य पर अनाथ बच्चों के नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय बालिका छात्रावास पहुंचकर छात्रावास के 110 छात्राओं के साथ सपत्नी समय व्यतीत किया गया व 7 बालिकाओं का केक काटकर आज हर्षोल्लास के साथ उनका जन्म दिवस मनाया गया।
DIG/SSP देहरादून महोदय द्वारा समस्त छात्राओं को जरूरी गर्म कपड़े व मिठाई भी वितरित की गई व बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की गई। पुलिस का ये आत्मिक रूप देख बच्चे बोले-थैंक यू पुलिस अंकल*।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *