देहरादून : आज देहरादून में रिलायंस ज्वैलरी शॉप में गन प्वाइंट पर करोड़ों के गहने लूटने वाले मामले में बड़ी अपडेट मिली है। जैसे ही आरोपियों को ये पता चला कि पुलिस ने नाकाबंदी की है और जगह जगह चेकिंग की जा रही है इस सूचना के बाद चेकिंग के कारण लुटेरे बदमाश बाइक छोड़ के भाग गए। पुलिस को घटना में प्रयुक्त दो बाइक बरामद हुई हैं।
देहरादून एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि दून पुलिस को चैलेंज देने वाले बदमाशों को कही से भी खोज कर लाएंगे। बता दें कि वीवीआईपी ड्यूटी के बाद खुद एसएसपी घटनास्थल पर गये और मामले की एसपी सिटी के साथ क्लोज मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जगह जगह चेकिंग की जा रही है। कई टीमें गठित की गयी है।