VVIP ड्यूटी खत्म करके खुद घटनास्थल पर पहुंचे SSP अजय सिंह, SP सिटी के साथ खुद कर रहे घटना की मॉनिटरिंग, टीमें गठित

देहरादून के राजपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वैलरी शॉप में आज कुछ बदमाशों ने बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया। खबर है कि बंदूक की नोक पर बदमाश करोड़ों की ज्वेलरी वह अपने साथ ले गए। वही दून पुलिस को बिहार के गैंग का इनपुट मिला है। विभिन्न प्रांतों में रिलायंस गोल्ड शॉप्स पर वारदात को ये गैंग अंजाम दे चुका है।वेस्ट बंगाल,महाराष्ट्र, हरियाणा आदि कई रिलायंस स्टोर्स में लूटपाट हो चुकी है।

वहीं वीवीआईपी ड्यूटी खत्म करने के बाद खुद देहरादून एसएसपी अजय सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और हर पुख्ता जानकारी हासिल की। एसएसपी ने घटनास्थल में जाकर संचालक और अधीनस्थ पुलिस कर्मियों से घटना की जानकारी ली। घटना के तत्काल अनावरण के लिए टीमों का गठन कर टीमों के कार्य का एसपी सिटी के साथ क्लोज मॉनिटरिंग की जा रही है।

आज राजपुर रोड स्थित रिलायन्स के ज्वैलरी शो-रूम में हुई लूट की घटना के अनावरण के लिए देहरादून एसएसपी द्वारा अलग-अलग टीमों का गठन किया।जिसमें क्षेत्राधिकारी स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में सर्विलांस, सीसीटीवी व घटना के सम्बन्ध में जानकारी व संधिक्तो से पूछताछ हेतु अलग-अलग 04 टीमों का गठन किया गया। इनके द्वारा पूर्व में घटित इस प्रकार की घटनाओं के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित करते हुए प्रकाश में आये गैंगो की अध्यतन स्थिती की जानकारी जुटाई जा रही है। जानकारी करने पर उडीसा, महाराष्ट्र, पश्चिमी बंगाल तथा दिल्ली में भी रिलायन्स ज्वैलरी शो-रूम में इस प्रकार की घटनाएं होना प्रकाश में आया है।

शुरूवाती जांच में घटना में संलिप्त अभियुक्तों के सम्बन्ध में पुलिस के हाथ महत्वपूर्ण सुराग लगे हैं। जिसमें बिहार से सम्बन्धित गैंग का उक्त घटना में संलिप्त होना प्रकाश में आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *