देहरादून :बीते दिनों रायपुर थाना क्षेत्र स्थित रिंग रोड में कुछ युवकों ने देहरादून कोर्ट में तैनात अधिवक्ता से मारपीट की थी जिस कारण उसके सिर पर 12 टांके आए थे.वहीं तहरीर मिलने पर पुलिस ने तुरंत धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए दो आरोपियों को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया.
वहीं आज आरोपियों को रिमांड हेतू माननीय न्यायालय के समक्ष ले जाने के दौरान अधिवक्ताओं में रोष देखने को मिला. जैसे ही पुलिस आरोपियों को पेशी के लिए जज के सामने ले जाने लगी तभी अधिवक्ताओं की भीड़ आरोपियों को मारने पर उतारू हो गयी. अधिवक्ताओं ने भारी विरोध कोर्ट परिसर में किया और साफ कहा कि वो आरोपियों को मारेंगे. खूब होहल्ला हुआ.
इस दौरान अधिवक्ताओं की पुलिस से धक्का-मुक्की हुई लेकिन पुलिस सुरक्षित आरोपियों को रिमांड के लिए ले गई. पुलिस ने अपनी सूझबूझ से सुरक्षा के घेरे में आरोपियों को वहां ले जाकर सुद्दोवाला जेल भेजा. इस मौके पर थाना रायपुर थानाध्यक्ष और उनकी पुलिस फोर्स समेत सीओ सिटि, महानगर कोतवाली इंस्पेक्टर समेत पुलिस फोर्स मौजूद रही. पुलिस ने अपनी सूझबूझ से आरोपियों को सुरक्षित सुद्दोवाला जेल भेजा और अपना कर्तव्य निभाया.पुलिस ने अधिवक्ताओं से शांति की अपील की. और अन्य आरोपियों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया.