देहरादून : सहारनपुर चौक स्थित एक ही दुकान में दो बार चोरी करने वाले आरोपी को दून पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से दुकान से चोरी किया गया माल भी बरामद हुआ।
बता दें कि वादिनी कमल सोनी कॉवली रोड थाना कोतवाली नगर द्वारा थाना कोतवाली नगर पर प्रार्थना पत्र दिया कि 16 सितंबर और 23 सितंबर की रात में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी सहारनपुर चौक स्थित बीडी सिगरेट की दुकान में शटर तोडकर और छत फाडकर बीडी, सिगरेट, दिलबाग, गोल्डन, लाईटर, छिल्लर आदि धूम्रपान सम्बन्धी सामग्री चोरी कर ली है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर तत्काल मु0अ0सं0 409/24 धारा-305(ए) बी0एन0एस0 तथा मु0अ0सं0- 412/24 धारा-305(ए),331(4) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए देहरादून एसएसपी ने टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिए गए। गठित टीम नेे घनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला।पार्क रोड के पास से चैकिंग के दौरान मुख़बिर की सूचना पर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुछताछ में आरोपी ने बताया कि वो नशे का आदी है और अपनी नशे की आवश्यकता को पूरा करने के लिए उसके द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
सोनू पुत्र मोहन लाल निवासी 170 लक्खी बाग थाना कोतवाली नगर जनपद देहरादून उम्र-28 वर्ष
अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है
बरामदगी विवरण-
(1)मजदूर बीडी-59 पीस (2)फिल्टर पेपर congo कम्पनी -156 पीस (3)मजदूर बीडी बडे पैकेट-4 (4)एक बडा पैकेट लाईटर सील्ड Cocoyaya Company -(50 पीस) (5)एक बडा पैकेट खुला लाईटर Cocoyaya Company -40 पीस (6)गोल्डन तम्बाकू-15 पीस (7) ZoZo Triper कम्पनी का फिल्टर पेपर-21 बडे पीस (8) कैप्सटन रिच फ्लेवर सिगरेट-8 डिब्बी (9)क्लासिक सिगरेट-1डिब्बी (10)मार्लबोरो एडवान्स सिगरेट-3 डिब्बी (11)क्रश ट्रॉपिकल सिगरेट-3 डिब्बी (12)कैवेन्डर गोल्ड सिगरेट-22 डिब्बी (13)क्लासिक आईकॉन सिगरेट-6 डिब्बी (14)पनामा रेगुलर सिगरेट-5 डिब्बी (15)फोकस मिन्ट अप सिगरेट-2 डिब्बी (16)गोल्ड फ्लैग सिगरेट-1 डिब्बी (17)स्टेलर शिफ्ट सिगरेट-1 डिब्बी (18)दिलबाग मय मसाला -32 पैकेट (19)तीन हजार रूपये (500×6) (20)सिक्के- 35 सिक्के प्रत्येक रूपये 5 कुल कीमत-175 रूपये (21) 90 सिक्के प्रत्येक दो-दो रूपये कुल कीमत 180 रूपये (22) 90 सिक्के एक-एक रूपये के कुल-445 रूपये (23) दो बडे पैकेट कमला पसन्द पान मसाला (24)दो बन्द बडे पैकेट दिलबाग
*पुलिस टीम*
उ0नि0 नीरज त्यागी
उ0नि0 जगदम्बा प्रसाद
हे0कॉ0 404 राजेश कुमार
हे0कॉ0 227 धर्मेन्द्र कुमार
कॉ0 210 प्रमोद कुमार
कॉ0 40 दिगपाल