देखिए ‌Video : दरोगा और सिपाही पर मारपीट का आरोप लगाने वाले युवक का वीडियो वायरल, नशे में दे रहा पुलिस को धमकी

बीते दिन नैनीताल जिले के खनस्यू थाना क्षेत्र में तैनात दारोगा पर युवक ने बेरहमी से पीटने का आरोप लगाया था और एसएसपी को पत्र लिखकर दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद नैनीताल एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया था। हालांकि अभी भी ग्रामीण लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे है और दारोगा पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग कर रही है. युवक की पीटने का मामला बीती 20 सितंबर का बताया जा रहा है.

बता दें कि नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लॉक का है, जहां स्थानीय युवक मनमोहन शर्मा ने फेरी लगाने वाले युवक का उससे पहचान पत्र मांग लिया था. आरोप है कि इसी बात पर खन्स्यु थाने में तैनात उप निरीक्षक और एक सिपाही ने मनमोहन शर्मा की थाने में ले जाकर पिटाई की। सभी ने दरोगा पर कार्रवाई की मांग की इसके बाद दरोगा को लाइन हासिल कर दिया था।

 

वहीं अब इस पूरे वाक्य का एक वीडियो सामने आया है इसमें युवक नशे में धुत्त लग रहा है और पुलिस को धमकी दे रहा है।

हालांकि अगर पुलिस कर्मियों ने उसकी पिटाई की है तो सरासर गलत है। अगर युवक ने नशे में आकर पुलिस कर्मियों को धमकी दिया गलत व्यवहार किया था तो सरकारी कार्य में बाधा डालने के लिए उसका चालान किया जा सकता था यह अन्य तरीके से उसको समझाया जा सकता था। हाथ उठाना सरासर गलत है। किसी को भी हाथ उठाने का अधिकार नहीं है ‌ इस पूरे मामले की जांच एसपी क्राइम कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *