हरिद्वार के ज्वालापुर से BJP के पूर्व विधायक सुरेश राठौर एक बार फिर चर्चा मे़ आ गये है और उन पर एक बार फिर कई गंभीर आरोप लगे हैं। वायरल वीडियो के अनुसार उनकी दूसरी बीवी उर्मिला राठौर ने पूर्व विधायक पर कई आरोप लगाते हुए एक वीडियो बनाया है जो वायरल हो रहा है।
वहीं दूसरी ओर पूर्व विधायक ने इस मामले में कार्रवाई करने की बात कही.पूर्व विधायक सुरेश राठौर की दूसरी बीवी का एक वीडियो ‘एक्स’ में जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि हम इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं।
सुरेश राठौर की दूसरी बीवी उर्मिला ने ‘एक्स’ प्लेटफॉर्म में एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि आज ई-रिक्शा में जा रही हूं.उन्होंने कहा कि पति ने मेरी गाड़ी छीन ली। मेरा पति बोलता है कि मेरे पास जहर खाने के पैसे नहीं हैं, लेकिन 10-10 रखैल रखने के पैसे हैं। 2-2 बीवी रखने के पैसे नहीं हैं’। वीडियो वायरल होने के बाद पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने भी प्रतिक्रिया दी है। वायरल हो रहे वीडियो पर उन्होंने सफाई भी दी है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पूर्व बीजेपी बीजेपी विधायक सुरेश राठौर ने कहा कि कोई भी व्यक्ति जब साइको हो जाता है तो उसका इलाज भी किया जाता है। उन्होंने कहा कि वे दिल्ली से वापस लौट रहे हैं और हरिद्वार आने के बाद इस मामले में कानूनी सलाह लेकर आगे कदम बढ़ाया जाएगा।