Home / उत्तराखंड / देहरादून / पौड़ी गढ़वाल से बड़ी खबर, 2.50 करोड़ के घोटाले का पर्दाफाश,पूर्व पदाधिकारी से लेकर कर्मचारी तक कुल 9 गिरफ्तार

पौड़ी गढ़वाल से बड़ी खबर, 2.50 करोड़ के घोटाले का पर्दाफाश,पूर्व पदाधिकारी से लेकर कर्मचारी तक कुल 9 गिरफ्तार

पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार से बड़ी खबर है। बता दे कि जीएमओयू लिमिटेड कोटद्वार में लगभग 2.50 करोड़ के घोटाले का पर्दाफाश- पूर्व पदाधिकारी से लेकर कर्मचारी तक कुल 09 गिरफ्तार।*

*सुनियोजित षडयंत्र के तहत किया गया करोड़ों का गबन, पौड़ी पुलिस की विवेचना में खुलासा।*

*पेट्रोल पंप बिल्डिंग, कंप्यूटर मरम्मत, फर्नीचर मेंटेनेंस, दान-पूजा, बिजली-पानी खर्च जैसे मदों में फर्जी बिल*

*मृत कर्मचारियों को जीवित दिखाकर उनके एवं फर्जी हस्ताक्षर बनाकर भी निकाली गई मोटी धनराशि।*

दिनांक 05.03.2025 श्री विजय पाल सिंह, निवासी-कोटद्वार, हाल मैनेजर सचिव प्रधान गढवाल मोटर्स आनर्स यूनियन लिमिटेड कोटद्वार द्वारा कोतवाली कोटद्वार पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा जीएमओयू लिमिटेड के पूर्व अध्यक्ष, मैनेजर, अकाउंटेंट आदि 09 व्यक्तियों के विरूद्ध जीएमओयू लिमिटेड के पैसों के गबन किया गया है। जिस सम्बन्ध में कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0-70/2025, धारा- 420,406 भादवि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा उक्त जीएमओयू लिमिटेड में हुए पैसों के गबन की इस घटना को गम्भीरता से लेते हुये अभियोग के सफल निस्तारण कर अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने के लिए टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया।

निर्गत निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रमोहन सिंह व क्षेत्राधिकारी कोटद्वार श्रीमती निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार श्री रमेश तनवर के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा विवेचना में प्रकाश में आया कि अभियुक्तगणों के द्वारा एक राय होकर षडयत्र के तहत मृत व्यक्तियों, जीएमओयू लिमिटेड, अन्य स्टेशन, पेट्रोल पम्पो में बिल्डिंग, कम्प्यूटर रिपैयर, मैन्टेनेन्स के नाम पर, दान-पूजा के नाम पर, कम्पनी, अन्य स्टेशन के नाम पर फर्नीचर रिपैयर, मैन्टेनेन्स नाम पर, कम्पनी, अन्य स्टेशन पेट्रोल पम्प के नाम पर लाईट व वाटर चार्जेस के रुप में विविध खर्चा, अनुबन्धित कर्मचारियों के वेतन के रूप में, ट्रैफिक अरेन्जमेन्ट के नाम पर कूटरचित बिल वाउचर्स तैयार किये गये। काल्पनिक व्यक्तियों के नामों से कूटरचित प्रार्थना पत्र तैयार कर फर्जी भुगतान दर्शित किया गया है। विवेचना में पाया कि अभियुक्त गण द्वारा वित्तीय 2023-2024 में रुपये का 2,48.43,087/-00( दो करोड, अडतालीस लाख,तैतालीस हजार, सत्तासी रुपये) का गबन किया गया है। साक्ष्यों के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा- 34/120(B)/406/42 /465/467 /468/471 भादवि की बढोत्तरी की गयी है। अभियुक्तगणों से पूछताछ करने के पश्चात अभियुक्तगणों के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 18.06.2025 को उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्तों गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेशकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण*
1. जीत सिंह पटवाल पुत्र स्व0श्री गिरधारी सिंह पटवाल निवासी सिताबपुर देवी रोड कोटदवार हाल निवास मोटर नगर सिताबपुर कोतवाली कोटद्वार पौडी गढवाल (पूर्व अध्यक्ष,संचालक जीएमओयू लिमिटेड)
2. ऊषा सजवान पत्नी श्री अमित सजवान निवासी सावित्री नगर पदमपुर सुखरो कोतवाली कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल (पूर्व जनरल मैनेजर जीएमओयू लिमिटेड)
3. अश्वनी कुमार रावत पुत्र स्व0 श्री बुद्धि सिंह निवासी काशीरामपुर तल्ला कोतवाली कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल (पूर्व कैशियर जीएमओयू लिमिटेड)
4. मंजीत सैनी पुत्र श्री सीता राम सैनी निवासी बालासौड सैनी कालोनी कोतवाली कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल (सहायक लेखाधिकारी जीएमओयू लिमिटेड)
5. अशोक कुमार पुत्र स्व0श्री लीलानन्द निवासी ग्राम हल्दूखाता तल्ला,पोस्ट कलालघाटी, कोतवाली कोटद्वार जनपद पौडी (चैकिंग सैक्शन में बाबू)
6. मुकेश कुमार पुत्र स्व0 श्री बलवन्त सिंह निवासी ग्राम खनगड,पोस्ट फतेहपुर,थाना कोतवाली कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल (कैशियर सहायक)
7. राजेश चन्द्र बुडाकोटी पुत्र श्री दिवाकर दत्त निवासी नजदीक,जूनियर हाई स्कूल पदमपुर सुखरौ कोतवाली कोटद्वार पौडी गढवालं (प्रधान कार्यालय का कार्यवाहक कैशियर)
8. वीरेन्द्र खन्तवाल पुत्र स्व0 सच्चिदानन्द खंतवाल निवासी बालासौड , कोतवाली कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल ( पेट्रोल सैक्शन क्लर्क)
9. राकेश मोहन त्यागी (लिपिक बिल सैक्शन) पुत्र श्री हरि मोहन त्यागी निवासी हाल निवासी शिब्बू नगर कोतवाली कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल (लेखा लिपिक/बिल लिपिक)

पुलिस टीम

1. उपनिरीक्षक श्री राजाराम डोभाल (विवेचक)
2. महिला आरक्षी अजीता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *