आज देहरादून के युवा पत्रकार साथी गिरीश भंडारी का कम उम्र मे़ निधन हो गया। गिरीश भंडारी के निधन से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है। गिरीश भंडारी ने कैलाश अस्पताल में अंतिम सांस ली। देर शाम हरिद्वार में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान गिरीश भंडारी के परिजनों के साथ पत्रकार भी मौजूद रहे।
सीएम धामी ने भी गिरीश भंडारी के निधन पर शोक जताया और दुख व्यक्त किया।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकार गिरीश भंडारी के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि राज्य सरकार स्वर्गीय गिरीश भंडारी के परिवार की हर संभव सहायता करेगी।
गिरीश भंडारी सरल, सौम्य, मिलनसार और हंसमुख स्वाभाव के पत्रकार थे। वो हर किसी की मदद के लिए तैयार रहते थे। आज हर एक पत्रकार शोक में है। उनके साथ और दोस्त सोशल मीडिया में भी गिरीश भंडारी को श्रद्धांजलि दी जा रही है।