स्लग- फर्जी बीएएमएस डॉक्टरों की फर्जी डिग्री तैयार करने वाला मास्टर माइंड 2500 का इनामी इमलाख अजमेर से गिरफ्तार
एंकर- उत्तराखंड एसटीएफ ने बीएएमएस डॉक्टरों की फर्जी डिग्री तैयार करने वाले मास्टरमाइंड इमलाख को अजमेर से गिरफ्तार किया है. देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने इमलाख पर 25000 का इनाम घोषित किया था. फर्जी डिग्री मामले का मास्टर माइंड इमलाख मुजफ्फरनगर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है और यूपी में इसके कई मुकदमे दर्ज हैं.. सीओ नरेंद्र पंत ने जानकारी दी कि आरोपी ने पूछताछ में बतआया कि उसने 100 से अधिक लोगों को फर्जी डॉक्टर की डिग्री बना कर दी है. एसटीएफ जांच कर रही है कि आरोपी ने कितने लोगों को फर्जी डिग्री बनाकर दी है. साथ ही उत्तराखण्ड चिकित्सा परिषद से भी किसी व्यक्ति के मिली भगत की आशंका को देखते हुए इसकी भी जांच की जी रही है.
एसटीएफ सीओ नरेंद्र संत में जानकारी दी थी इमलाख बाबा ग्रुप ऑफ कॉलेज मुजफ्फरनगर का चेयरमैन है जो खुद दसवीं पास है. इमलाख पर मुजफ्फरनगर कोतवाली समेत कई थानों में मुकदमा दर्ज हैं. इमलाख मुजफ्फरनगर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है.इसके पास से एसटीएफ को कई राज्य की यूनिवर्सिटी की फर्जी ब्लैंक डिग्रियां, फर्जी मुद्राएं फर्जी पेपर और कई अन्य फर्जी दस्तावेज बरामद हुए.जांच के दौरान फर्जी डिग्री बनाने का मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी का नाम सामने आया बाबा ग्रुप ऑफ कॉलेज का मालिक है.
इमलाख ने बताया कि उसने 100 से अधिक लोगों को फर्जी डिग्रियां दी.इससे पहले 7 साथ फर्जी डॉक्टरों को गिरफ्तार कर चुकी है.