उत्तराखंड के प्रसिद्ध हास्य कलाकार घनानंद घन्ना भाई का आज लंबी बीमारी के चलते इंद्रेश अस्पताल में निधन हो गया.वह बीते चार दिनों से वेंटिलेटर पर थे. आज दोपहर लगभग 12:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली जिससे उत्तराखंड में शौक की लहर दौड़ गई।
बता दें कि उत्तराखंड सरकार में राज्य मंत्री रहे और साथ ही विधानसभा का चुनाव लड़ चुके घन्ना भाई को भाजपा की ओर से भी श्रद्धांजलि दी गई है .
मुख्यमंत्री प्रशासन धामी ने गाना भाई के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम ने प्रदेश के विख्यात हास्य कलाकार घनानंद ‘घन्ना भाई’ जी के निधन पर उनके आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान शोक संतप्त परिजनों से भेंट कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।
ईश्वर पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति !