देहरादून : मुसीबत में फंसी बालिकाओं और महिलाओं के लिए मददगार बनेगी गौरा शक्ति एप, रायपुर पुलिस ने पढ़ाया पाठ

रायपुर : देहरादून एसएसपी के निर्देश पर थाना रायपुर पुलिस नें आज एक खास पाठशाला चलाई. इस पाठशाला में रायपुर थानाध्यक्ष समेत कई चौकी इंचार्जों ने महिलाओं को गौरा शक्ति एप के बारे में बताते. जो मुसीबत में उनकी मदद करेगा.

रायपुर पुलिस ने क्षेत्र में सरकारी/ गैर सरकारी संस्थानों, महाविद्यालय विद्यालयों में गौरा शक्ति एप, नशे के दुष्प्रभाव, नाबालिक द्वारा वाहन चलाने के दुष्परिणाम, साइबर क्राइम आदि की जानकारी  दी. रायपुर पुलिस ने 250 महिलाओ का गौरा शक्ति एप में रजिस्ट्रेशन कराया.

बता दें कि देहरादून एसएसपी के निर्देश पर आज सभी थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्र में स्थित सभी सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों, महाविद्यालय विद्यालयों में कार्यरत महिलाओ, कर्मचारियों और अध्ययनरत छात्र- छात्राओं को महिलाओं के लिये उपयोगी उत्तराखंड पुलिस एप में निहित गौरा शक्ति एप, नशे के दुष्प्रभाव, नाबालिक द्वारा वाहन चलाने के दुष्परिणाम, साइबर क्राइम आदि की जानकारी देने हेतु निर्देशित किया गया।

एसपव सिटी और नेहरू कॉलोनी सीओ केमार्गदर्शन व पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा थाना क्षेत्र में स्थित सरकारी संस्थानों, महाविद्यालयों/ विद्यालयों मे कार्यरत सरकारी व गैर सरकारी कर्मचारियों महिलाओं विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को महिलाओं के लिये उपयोगी उत्तराखंड पुलिस ऐप में निहित गोरा शक्ति एप, नशे के दुष्प्रभाव, नाबालिक द्वारा वाहन चलाना व साइबर क्राइम की जानकारी देने हेतु पुलिस टीम गठित कर रवाना की गई।

गठित पुलिस टीम मे नियुक्त चौकी इंचार्ज मयूर विहार उपनिरीक्षक सतवीर सिंह व उपनिरीक्षक मोनिका मनराल द्वारा यंग फैशन वैल्यू कंपनी सहस्त्रधारा रोड, उपनिरीक्षक मालिनी महिला कॉन्स्टेबल शोभा द्वारा अभिनव चिल्ड्रन एकेडमी बालावाला, उप निरीक्षक राजीव धारीवाल चौकी प्रभारी मालदेवता द्वारा लिटिल एंजेल पब्लिक स्कूल केसर वाला मे महिलाओ, छात्र छात्राओं, संस्था में नियुक्त कर्मचारी को महिलाओं के लिये उपयोगी गोरा शक्ति एप की जानकारी, नशे के दुष्प्रभाव, नाबालिक द्वारा वाहन चलाना व साइबर क्राइम की के जानकरी दी गई तथा 250 महिलाओ को गौरा शक्ति मे रजिस्ट्रेशन कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *