दून पुलिस के चक्रव्यूह में फंसा ई- रिक्शा चोर, मैकेनिक ही निकला वाहन चोर*

देहरादून-दून पुलिस के चक्रव्यूह में ई- रिक्शा चोर फंसा। ई-रिक्शा मैकेनिक ही वाहन चोर निकला। बिना लाइट जलाये व बिना नंबर प्लेट के ई रिक्शा को नगीना पहुंचाया।रायपुर पुलिस ने मैकेनिक को गिरफ्तार कर ई रिक्शा को बरामद किया।

बता दें कि 06 दिसम्बर को वादी शान मोहम्मद पुत्र वकील अनवर निवासी आजाद नगर कॉलोनी थाना रायपुर द्वारा अपने वाहन ई रिक्शा नम्बर-UK07ER3823 की चोरी के संबंध में थाना रायपुर में E-FIR दर्ज करायी गयी । जिस पर तत्काल विवेचना प्रारंभ की गई।

देहरादून एसएसपी ने घटना के अनावरण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। आदेश के अनुपालन में थानाध्यक्ष कुन्दन राम थाना रायपुर ने स्वयं के नेतृत्व में 02 पुलिस टीमें गठित की गयी।

पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही

गठित टीम द्वारा वाहन चोरी के अभियोगों के अनावरण हेतु निम्न कार्यवाही की गयी।

1-घटनास्थल के आस-पास आने जाने वाले मार्गों पर लगे लगभग 30 सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से अवलोकन किया गया।

2-वाहन चोरी की घटनाओं में संलिप्त पुराने व जेल से छुटे हुए अपराधियों का सत्यापन कर पूछताछ की गई

3-मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया ।

4-थाना क्षेत्रान्तर्गत चूना भट्टा, रिंग रोड, सहस्त्रधारा क्रासिंग व महाराणा प्रताप चौक कुल चार प्वाइन्टों पर चैकिंग अभियान चलाया गया ।

पुलिस टीम द्वारा लगातार घटनास्थल के आस पास व घटनास्थल पर आने व घटना के बाद जाने वाले लगभग 78 सी0सी0टी0वी0 कैमरो को चैक किया गया। जिसमें एक ई रिक्शा घटनास्थल से गलियों से होता हुआ वाणी विहार पहुचा। जिसकी आगे की लाइट जली नही हुई थी। वाणी विहार में cctv कैमरे नही होने पर ई रिक्शा कहा खड़ा हुआ जानकारी नही मिली। वाणी विहार से आने व जाने वाले अन्य रास्तो ओर लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से 4 घण्टे पस्चात वही ई रिक्शा बिना लाइट जलाये रिंग रोड से होते हुए हरिद्वार से नगीना तक dikhai दिया । नागिन में एक स्थान के बाद कैमरे नही होने पर ई रिक्शा की अन्य जानकारी नही मिली। पुलिस टीम द्वारा वाणी विहार जिस स्थान पर रात्रि में ई-रिक्शा रुका था उस स्थान के आस 28 परिवारों का सत्यापन किया गया। जिस पर वाणी विहार में उक्त में एक ई रिक्शा मैकेनिक होने की जानकारी मिली।

मैकेनिक की जानकारी कर उसके मोबाइल फोन मकई cdr का अवलोकन किया गया व सीसीटीवी फुटेज में मिली फ़ोटो से मिलान करने और ukt व्यक्ति का हुलिया मैकेनिक में मेल खाता पाया गया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा ई-रिक्शा मैकेनिक आसिफ पुत्र अनीश अहमद निवासी धामपुर नगीना चौक थाना धामपुर जिला बीजनौर उ0प्र0 उम्र 35 वर्ष , हाल निवासी जैन प्लॉट वाणी विहार रायपुर को अथक प्रयासों के बाद चोरी किए गये ई रिक्शा नम्बर-UK07ER3823 के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसने अपने जुर्म कबूल किया गया। जिसे आज मा0 न्यायालय पेश किया गया। मा0 न्यायालय द्वारा अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

अभियुक्त आसिफ ने बताया कि वह ई रिक्शा का मैकेनिक है और पिछले 5-6 वर्षों से जैन प्लॉट वाणी विहार थाना रायपुर में रह रहा है। वह पुराने ई रिक्शा की खरीद फरोख्त भी करता है। 2 दिसम्बर को उसके द्वारा यह ई-रिक्शा चुना भट्टे के पास खड़ा देखा गया जिसमें कोई ड्राइवर नहीं था। ई रिक्शा को खड़ा देख उसके मन में लालच आ गया।

लालच में उसने ई-रिक्शा नम्बर-UK07ER3823 को चुरा लिया। जिसको उसने द्वारा रात्रि में अपनी दुकान में छुपा के रखा गया और ई रिक्शा को चार्ज किया गया। चुराए हुए ई रिक्शा को लेकर अगले दिन दिनांक 03.12.2023 की सुबह 6:00 बजे मैं डोईवाला के रास्ते नगीना बिजनौर उत्तर प्रदेश पहुंचा । जहां पर उसने यह ई रिक्शा छुपा के रखा था । जिसको बेचने के लिए मैं किसी ग्राहक को ढूंढ रहा था । ईं रिक्शा के काम में तंगी के चलते काफी कर्ज हो गया था । मकान का किराया, बिजली का बिल, राशन का बिल, बच्चों की फीस देनी थी। जिसके चलते उसने चोरी को अंजाम दिया।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-

1-आसिफ पुत्र अनीश अहमद निवासी धामपुर नगीना चौक थाना धामपुर जिला बीजनौर उ0प्र0 उम्र 35 वर्ष, हाल निवासी वाणी विहार थाना रायपुर देहरादून ।

बरामदगी

ई रिक्शा नम्बर-UK07ER 3823

पुलिस टीम –

1.थाना प्रभारी कुन्दन राम

2. व0उनि0 नवीन जोशी

3.उनि(प्रशि0) भूपेन्द्र सिंह रावत

4.हे0का0 426 दीप प्रकाश

5.का084 सौरभ वालिया

6. कांस्टेबल हेमराज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *