देहरादून : आईसीबीटी में हुई गैंगरेप की घटना में पीडित बालिका के मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज बयान दर्ज कराए। गैंगरेप के मामले में साक्ष्य संकलन की कार्यवाही के लिये आरोपियों के पुलिस कस्टडी रिमाण्ड के लिए पुलिस ने मा न्यायालय में प्रार्थना पत्र दाखिल किया।
आईएसबीटी में नाबालिक बालिका के साथ हुई दुष्कर्म की घटना में आज पीड़ित बालिका के राजकीय बालिका निकेतन में मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान अंकित कराये गये। मामले में पुलिस ने घटना से सम्बन्धित अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्यों को एकत्र करने के लिये मा0 न्यायालय में अभियुक्तों के पुलिस कस्टडी रिमाण्ड के लिए प्रार्थना पत्र दाखिल किया है, जिसमें माननीय न्यायालय ने 22 अगस्त को अभियुक्तों को तलब किया गया है।