बड़ी खबर: IFS सुशान्त पटनायक को पद से हटाया, इन्हें सौंपी जिम्मेदारी

देहरादून ; उत्तराखंड में वन विभाग लगातार सुर्खियों और सवालों के घेरे में है। चाहे वो फिर पेड़ों के अवैध कटान‌का मामला हो या फिर अधिकारियों का अवैध काम में संलिप्त होना हो।सुशांत पटनायक एक ऐसा‌ नाम है जिसको लेकर खूब हो हल्ला मचा। अब उनपर बड़ी कार्रवाई की गयी है। पहले कॉर्बेट की पाखरो रेंज में हुई गड़बड़ी में कॉर्बेट के तत्कालीन निदेशक को राजाजी पार्क का निदेशक बनाने पर हल्ला मचा। इसके बाद अब एक और आईएफएस सुशांत पटनायक के चार्ज को लेकर सवाल खड़े हो गए। हालांकि, शोर मचने पर वन विभाग ने पटनायक से चार्ज वापस ले लिया है। दरअसल, लगातार विवादों में चल रहे सीसीएफ सुशांत पटनायक को दिया गया सीसीएफ एनटीएफए का चार्ज शनिवार को हटा लिया गया।

वहीं विवाद के बाद पीसीसीएफ डॉ. धनंजय मोहन ने एपीसीसीएफ गढ़वाल नरेश कुमार को यह चार्ज सौंपने के आदेश कर दिए। साथ ही तत्काल पटनायक से चार्ज लेने का प्रमाण पत्र भी आइएफएस नरेश कुमार से मांगा गया है।

आपको बता दें कि आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक पर महिला से छेड़छाड़ के मामले में मुकदमा दर्ज है, इतना ही नहीं विशाखा कमेटी भी उनके मामले में अपनी जांच रिपोर्ट दे चुकी है. इतने गंभीर मामले में चल रही जांच को लेकर उन्हें पूर्व में वन मुख्यालय अटैच किया गया था, हैरत की बात यह है की शासन द्वारा अटैच किए जाने के बावजूद वन मुख्यालय के स्तर पर ही उन्हें जिम्मेदारी दे दी गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *