देखिए Video :12 मई से लापता इंजीनियर इस हालत में यहां मिला, लोगों ने वीडियो बनाकर की वायरल

देहरादून: 12 मई से लापता अपर सहायक अभियंता अमित चौहान को लेकर एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां बता दें कि एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि अमित चौहान ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर बैचेन अवस्था मे़ मिले हैं। खबर ये भी है कि अमित चौहान को ऋषिकेश बस अड्डे में भी देखा गया था। अगर बात की जाए उनके कपड़े और हुलिया की तो जो सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ था सेम टू से उसमें अमित चौहान ने यही कपड़े पहने हैं फिलहाल उनके परिवार के लिए यह अच्छी खबर है कि वह सही सलामत हैं।

बता दें कि अपर सहायक अभियंता 12 मई 2024 से लापता हैं। परिवार का कहना है कि उस दिन शाम करीब 05 बजे उत्तरकाशी के ठेकेदार राजदीप परमार अपर सहायक अभियंता अमित चौहान को नानक विहार देहराखास स्थित घर से अपने साथ लेकर गए थे। राजदीप ने अभियंता की पत्नी अंजना चौहान से कहा था कि वह उन्हें 01 घंटे में घर वापस छोड़ देंगे। जिसके बाद ठेकदार अमित चौहान को सीधे डुंडा, उत्तरकाशी ले गए। उसी दिन शाम से अमित चौहान का मोबाइल भी बंद आ रहा है।

घर के कपड़ों में निकले थे अमित

पत्नी ने कहा था कि पति की कोई खबर न मिलने पर 13 मई की सुबह अंजना ने राजदीप परमार को कॉल किया था। राजदीप ने उन्हें बताया कि अमित चौहान को वह डुंडा उत्तरकाशी में अपने घर लेकर आए हैं। थोड़ी देर में अमित से बात करा देंगे। लेकिन, इसके बाद भी अंजना की बात उनके अभियंता पति से नहीं कराई गई। अपर सहायक अभियंता जब राजदीप के साथ घर से निकले थे तो वह घर के कपड़ों में सिर्फ निकर, टी-शर्ट और चप्पल में थे।

इधर, लोनिवि के अभियंता के इस तरह लापता होने को उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ ने अपहरण करार दिया था। साथ ही इंजीनियर के परिवार वालों ने उत्तरकाशी कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी और धरना भी दिया और ना ढूंढने का आरोप लगाया।

इस बाबत महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष एसएस चौहान के नेतृत्व में डीजीपी को ज्ञापन दिया जा चुका है। अभियंताओं में आक्रोश भी बढ़ गया था। आखिरकार ऋषिकेश के स्थानीय लोगों ने उनकी पहचान करके उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया और उनकी पहचान करी कि वह वही इंजीनियर है जो लापता हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *