चार धाम यात्रा करने के लिए हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाहरी राज्यों से उत्तराखंड पहुंचते हैं और भगवान के दर्शन करते हैं लेकिन अब इस बीच रील्स और व्लॉग बनाने वालों की संख्या भी बढ़ गई है जिससे बूढ़े बुजुर्गों को और अन्य लोगों को भगवान के दर्शन करने में परेशानी होती है और साथ ही साथ कुछ रील्स बनाने और ब्लॉगर ऐसे भी हैं जो चार धाम यात्रा की व्यवस्थाओं पर बिना तथ्य के सवाल उठाते हैं लेकिन अब सरकार इन पर सख्ताई करने की तैयारी में है.
जी हां बता दें कि अब एडवेंचर या शौक पूरा करने के लिए वीडियोग्राफी करने वालों पर प्रशासन सख्ती बरतने जा रहा है. दरअसल, गुरुवार को शासन की ओर से एक नया आदेश जारी किया गया है, जिसमें साफतौर मंदिर परिसर के 50 मीटर दायरे में रील्स बनाने पर पूरी तरह बैन लगाया गया है.
वही उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी अभिनव कुमार ने भी ऐसे लोगों से निपटने के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। अब मंदिर परिसर के 50 मीटर के दायरे में रील्स बनाना वीडियोग्राफी करना और सोशल मीडिया का प्रयोग करने पर प्रतिबंध लग गया है और न मानने पर ऐसे लोगों खिलाफ सख्त कार्रवाई की निर्देश भी दिए हैं.