उत्तराखंड से बड़ी खबर है। बता दें कि एक बार फिर से उत्तराखण्ड में भूकंप के झटके महसूस किए गए।
देहरादून में रविवार को भूकंप के झटके रात 9 बजकर 56 मिनट और 13 सेकंड पर महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र देहरादून में 5 किमी की गहराई पर स्थित था. लोगों ने भूकंप के झटके महसूस करते ही पंखे हिलने और कंपन्न होने की जानकारी भी दी है. हालांकि, भूकंप से किसी नुकसान की जानकारी अभी तक नहीं है. फिलहाल नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ) कंट्रोल रूम द्वारा अवगत कराया गया है कि जिला देहरादून में 3.1 रिक्टर स्केल का भूकंप आया है. भूकंप के संबंध में तहसीलों से सूचना प्राप्त की जा रही है.