देहरादून : देहरादून में प्रस्तावित वीवीआईपी भ्रमण एवं प्रवास कार्यक्रम के दृष्टिगत डीजीपी ने सुरक्षा ड्यूटी में नियुक्त अधिकारियों को ब्रीफ किया।वीवीआईपी रूट और कार्यक्रम स्थल पर त्रुटिरहित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
आज पुलिस लाइन देहरादून में डीजीपी द्वारा राष्ट्रपति के देहरादून में प्रस्तावित भ्रमण एवं प्रवास कार्यक्रम के दृष्टिगत सुरक्षा ड्यूटी में नियुक्त पुलिस अधिकारियों के साथ सुरक्षा प्रबन्धों की समीक्षा करते हुए वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य में सभी अधिकारी/कर्मचारीगणों को सजग एवं सतर्क रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।