जब 5 बच्चों की असहाय बुजुर्ग मां को जिले के कप्तान ने कहा- तुम चिंता मत करो, देहरादून SSP उनका बेटा है

देहरादून एसएससी दलीप सिंह कुंवर का एक बार फिर मानवीय चेहरा देखने को मिला और एक बार फिर से लोगों का दिल उन्होंने जीत लिया। दरअसल एसएसपी बुजुर्ग असहाय एक मां से मिलने पहुंचे और उनसे कहा कि तू चिंता मत कर देहरादून एसएसपी तेरा बेटा है.

28 मार्च को बुजुर्ग महिला सुमंगला देवी पत्नी स्वर्गीय मायाराम कुकरेती निवासी डालनवाला के साथ उनके बच्चो द्वारा किए जा रहे घरेलू अत्याचार के विषय में लखनऊ स्थित उनके सेवानिवृत्त डीआईजी भाई सी एम बहुगुणा ने फोन कर एसएसपी देहरादून को बताय कि उनकी बहन सुमंगला देवी, जो कि 85 वर्ष की सुपर सीनियर सिटीजन हैं और चलने फिरने में अक्षम है। इसके पांच बच्चे हैं जो उनके मकान में ही कब्जा करे बैठे हैं।  ना तो उनकी सेवा करता है और उनके ऊपर तरह तरह के अत्याचार करता है जबकि उनके बेटे हरि से नहीं मिलने देते।

इस शिकायत पर एसएसपी देहरादून  ने संज्ञाश लेते हुए तुरंत प्रभारी निरीक्षक डालनवाला को मौके पर जाकर जांच कर तत्काल तथ्यों से अवगत कराने के लिए निर्देशित किया जिसमे प्रभारी निरीक्षक ने जांच कर बताया कि सुमंगला देवी के 04 बेटे व 01 बेटी हैं जिनमे से एक बेटा राजेश उर्फ राजू अपने परिवार के साथ अपनी माता के ही मकान में रह रहा है वह न तो उनकी सेवा कर रहा है अपितु एक अन्य बेटा जो हरीश और उनकी पुत्री सीमा जो कि अपनी मां की सेवा करना चाहते हैं, को भी सुमंगला देवी के पास आने नहीं देते।

पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए हस्तक्षेप किया पुलिस के हस्तक्षेप के बाद राजेश परिवार को लेकर अन्यत्र कहीं किराए पर रह रहा है तथा उनका बेटा हरीश अब उनके साथ रह रहा है तथा उनके साथ उनकी बेटी सीमा  इच्छा अनुसार आ-जा सकती है।

सुमंगला देवी का कुशलक्षेम जानने ख़ुद एसएसपी देहरादून उनके आवास पर पहुँचे और उनका कुशलक्षेम जानते हुए उनको बताया कि उनका बेटा एसएसपी देहरादून है और अपना नंबर देकर किसी भी परेशानी में बेटे को याद करने के लिए निवेदन किया। प्रभारी निरीक्षक डालनवाला को भी वरिष्ठ नागरिक सुमंगला देवी से संपर्क में रहने तथा यथोचित देखरेख के संबंध में दिशा निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *