देहरादून में यहां CO और उनकी पत्नी से अभद्रता, गाली गलौच करते हुए जातिसूचक शब्द का प्रयोग, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

देहरादून : डोईवाला सीओ अनिल शर्मा और उनकी पत्नी के साथ एक महिला द्वारा अभद्रता करने और उन्हें जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है जिसमें उनकी पत्नी ने महिला पर उनको जातिवाचक सूचक शब्द कहने का भी आरोप लगाया है।

जानकारी मिली है कि महिला क्षेत्र में ही एक होमस्टे चलाती है। उसके खिलाफ गाली गलौज, जान से मारने की धमकी और एससी एसटी एक्ट में रायपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया है।

डोईवाला सीईओ अनिल शर्मा की पत्नी पूनम शर्मा ने रायपुर पुलिस में तहरीर दी है और कहा कि उनकी 11 और सवा 2 साल की दो बेटियां हैं। उनके गांव में रहने वाले दीपशिखा नाम की एक महिला ने 1 साल पहले उनके घर के पास एक मकान में अवैध होमस्टे खोला था। इसमें महिलाएं और पुरुष आते जाते रहते हैं जो शराब पीकर हुड़दंग मचाते हैं। इतना ही नहीं वह तेज आवाज में डीजे भी बजाते हैं जिससे उनको डिस्टरबेंस होता है। साथ ही रेस्टोरेंट का सारा कचरा उनके घर के आगे फेंक कर चले जाते हैं।

उनकी पत्नी का आरोप है कि होमस्टे और रेस्टोरेंट में आने वाले लोग गाली गलौज करते हैं  जिससे वह परेशान है तो क्यों उनके घर में छोटे-छोटे बच्चे हैं जिन पर गलत असर पड़ रहा है। आरोप यह भी है कि वहां क्षेत्र में शराब सप्लाई होती है.

पूनम शर्मा का कहना है कि 18 फरवरी की सुबह उनकी बेटी सो रही थी और  रेस्टोरेंट्रेस्टोरेंट में जोरों से डीजे चल रहा था। जब सीओ अनिल शर्मा ऑफिस के लिए निकले तो उन्होंने होमस्टे में काम करने वाले कर्मचारी को डीजे की आवाज कम करने को कहा लेकिन आवाज कम ना करते हुए वह उनसे बहस करने लगे। इस दौरान उन्होंने कूड़ा डालने को लेकर भी आपत्ति जताई तो वो कहा सुनी करने लगे.

पूनम शर्मा का कहना है कि इसके वह बुटीक चली गई और दीपशिखा नाम की महिला ने उन्हें और उनके पति को फोन पर गालियां दी और साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए जाति सूचक शब्द का प्रयोग भी किया। रायपुर पुलिस ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *