उत्तराखंड में आग की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है जिससे हाहाकार मचा हुआ है। इसमें अब तक कई लोगो की जान जा चुकी है। उत्तराखंड में बढ़ती आग की घटनाओं को देखते हुए और सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में हाई लेवल की बैठक की, जिसमें प्रदेश के कई आला अधिकारी शामिल रहे. सीएम ने वन अग्नि की बढ़ती घटनाओं को लेकर फॉरेस्ट के अधिकारियों को जामकर फटकार लगाई और दिशा कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही के आदेश जारी किए है.
उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग पर धामी सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. सीएम धामी के निर्देश पर वन विभाग के 17 अधिकारियों पर गाज गिरी है. साथ ही वन विभा के 10 कर्मचारियों को निलंबित भी कर दिया गया है. अब तक उत्तराखंड में आग की घटनाओं को लेकर 338 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. उधर, सुप्रीम कोर्ट ने लगातार बढ़ रही आग की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है.
सीएम धामी ने की कार्रवाई
Cm धामी ने साफ तौर पर अधिकारियों को चेतावनी दी है की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मुख्यमंत्री प्रदेश के अधिकारियों को आग की बढ़ती घटनाओं को रोकने के आदेश जारी किए है. साथ ही जिस क्षेत्र में आग लगी है वहां के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने को कहा है. सीएम धामी के आदेशों के बाद हुई इस कार्रवाई के बाद प्रदेश में वन महकमे में हंगामा मचा हुआ.