देहरादून : 19 अप्रैल को हुए लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान के दौरान लोगों में गजब का उत्साह भी देखने को मिला था लेकिन फिर भी इस बार मतदान प्रतिशत कम हुआ है अगर बात करें 2019 के चुनाव की तो उस दौरान 60 से अधिक प्रतिशत मतदान हुआ था इस बार 57.24 प्रतिशत मतदान हुआ है।
मतदान दिवस के दिन बूढ़े बुजुर्ग से लेकर युवा तक घर से बाहर निकले और वोट दिया। वहीं इस एक महिला ऐसी भी हैं जो पंजाब से सिर्फ वोट देने के लिए देहरादून पहुंची थी जिनका नाम है बीना भट्ट। बीना भट्ट का घर जोगीवाला में हैं। उनका एक घर पंजाब के पटियाला में है जो पति के काम के चलते पति के साथ पंजाब में रहती हैं लेकिन चुनाव को देखते हुए सिर्फ और सिर्फ वोट देने वह देहरादून पहुंचीं।
इतनी गर्मी में लंबे सफर के बाद वो घर नहीं गयी बल्कि पहले अपने मत का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र पहुंची और फिर घर में बैग रखकर आराम किया।
मतदान को लेकर लोगों में अच्छा उत्साह था लेकिन इस बार फिर भी मतदान प्रतिशत कम हुआ है जिसको लेकर के सरकार सर्वे करेगी और इसे बढ़ाने की कोशिश करेगी।
अगर बात करे वोट प्रतिशत कम होने की तो विकास कार्य ना होने से नाराज कई गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया जिस करण वोट प्रतिशत गिरा।