राजनैतिक उद्देश्य के लिए बाबा केदार भी विपक्ष के एजेंडे में, कांग्रेस की नजर केदारनाथ उपचुनाव पर, सनातनी फिर सिखायेंगे सबक- मनवीर चौहान

देहरादून। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस की नजर सनातन और हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ दुष्प्रचार की रही है और अब उत्तराखंड के धाम उसके एजेंडे का हिस्सा बन गया है।

चौहान ने कहा कि अयोध्या मे राम मंदिर के निर्माण मे रोड़े अटकाने वाली कांग्रेस अब लोक सभा चुनाव के बाद निराशा मे अधिक आक्रामक है। सनातन संस्कृति पर हमला उसके एजेंडे का हिस्सा रहा है। इसी कारण तुष्टिकरण के लिए अब उसने दोबारा मोर्चा खोल दिया है।

उन्होंने कहा कि केदारनाथ सहित सभी धामों से देश दुनिया के लिए एक संदेश जाता है और पीएम मोदी ने यहाँ गुफा मे साधना भी की है। लेकिन अब इन धामों की महत्ता को लेकर कुतर्क के सहारे कांग्रेस एक नकारात्मक बहस छेड़ने की कोशिश कर रही है। उन्होंने सवाल किया कि साक्षात शिव के वास केदारनाथ की प्रतिकृति और विकल्प कोई दूसरा स्थान कैसे हो सकता है? उसका पौराणिक स्वरूप नही बदल सकता और यह सब जानते हैं, लेकिन कांग्रेस अपने नफे नुक्सान को देखते हुए दुष्प्रचार मे जुटी है।

चौहान ने कहा कि कांग्रेस के प्रतिकृति या शिला पूजन के आरोपों मे कोई सच्चाई नही है। दिल्ली मे मंदिर बना रहे ट्रस्ट पहले ही साफ कर चुका है कि न वह धाम शब्द का प्रयोग कर रहा है और न ही वह कोई शिलापूजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसा कल्पनाशील दावा कांग्रेस खुद को सनातन और मंदिर विरोधी दाग धोने के लिए कर रही है।

चौहान ने कहा कि केदारनाथ उप चुनाव को कांग्रेस लक्ष्य मानकर चल रही है जो कि उसके लिए असंभव ही होगा। भाजपा ने राज्य के तीर्थों को संवारा तथा प्रधानमंत्री मोदी और सीएम धामी ने कड़ी मेहनत से उन्हे विश्व पटल पर उभारने के लिए हर कोशिश की। कांग्रेस जब विरोध कर हाशिये पर चली गयी तो वह धर्म प्रेमी होने का आडंबर करने लगी लेकिन, इसमें भी चूक कर गयी। बाबा केदार के नाम पर राजनीति जनता बर्दाश्त नही करेगी। जनता कांग्रेस के मूल स्वरूप को बेहतर ढंग से जानती है और उसके सनातन द्रोही चेहरे को कभी नही भूल सकती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *