प्रदेश में कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त, कानून से खिलवाड की किसी को छूट नहीं, हरिद्वार प्रकरण में हुई निष्पक्ष और पारदर्शी कार्यवाही- मनवीर चौहान

देहरादून । भाजपा ने कहा कि प्रदेश मे कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त है और किसी को कानून से खेलने की इजाजत नही है। हरिद्वार प्रकरण मे भी निष्पक्ष और पारदर्शी कार्यवाही इसका उदाहरण है।

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि हरिद्वार मे विधायक और पूर्व विधायक के मामले मे विधि सम्मत कार्यवाही की गयी। हालांकि जिस तरह का प्रदर्शन और आशांति की कोशिश की गयी, उसे किसी भी तरह से उचित नहीं ठहराया जा सकता है। सार्वजनिक जीवन में राजनेताओं से भी शालीनता, गंभीरता एवं संवेदनशीलता की उम्मीद की जाती है। प्रशासन की प्राथमिकता आम लोगों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनाए रखने की थी। यही वजह है कि मुख्यमंत्री द्वारा तय दिशा निर्देशों के अनुसार वहां कठोर कार्यवाही की गई है।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली भाजपा की सरकार, अपराध पर जीरो टॉलरेंस नीति अपना रही है। कोई कितना भी बड़ा रसूख वाला हो
हो या छोटा, जनप्रतिनिधि हो अथवा सामान्य व्यक्ति, सभी पर कानूनी दायरे मे कड़ी और उचित कार्यवाही की जा रही हैं।

कानूनी कार्यवाही मे अपने पराए का कोई भेदभाव नहीं किया गया। जिसमें पुलिस ने शुरुआती कार्यवाही के तहत पहले पार्टी के पूर्व विधायक को गिरफ्तार कियाऔर उसके बाद कानूनी प्रक्रिया के तहत, निर्दलीय विधायक को भी गिरफ्तार किया गया। कानूनी दायरे मे प्रशासन कार्यवाही कर रहा है और किसी को भी कानून से खिलवाड की छूट नही दी जायेगी।

चौहान ने कहा कि ध्वस्त कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस काल मे कई उदाहरण सामने आये हैं। प्रदेश ने वो दौर भी देखा है जब जेल के बाहर और अंदर खुलेआम गैंगवॉर होती थी, आम आदमी ही नहीं पुलिस के बड़े बड़े अधिकारी भी सुरक्षित नहीं थे। बच्चियों और महिलाओं के साथ अन्याय पर एफआईआर के लिए जन आंदोलन करने पड़ते थे और पहाड़ों में ट्रिपल मर्डर हुए। मुख्यमंत्री के काफिलों कर भी हमले हुए। जिस तरह के कड़े कदम धामी सरकार अपराधों के खिलाफ उठाती हैं, कांग्रेस राज में उनकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *