देहरादून के डोईवाला से बड़ी खबर है। बता दें कि डोईवाला पुलिस ने डोईवाला क्षेत्र में हुई बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या का खुलासा कर दिया है। ये खुलासा एसएसपी ने किया है। बता दें कि डोईवाला क्षेत्र में हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और पूछताछ की तो आरोपियों ने जुर्म कुबूला है।
जानकारी मिली है कि हत्या का एक आऱोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जिसकी तलाश के लिए पुलिस ने फील्डिंग बिछाई हुई है।पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि इस घटना को अंजाम पैसों के लेनदेन के चलते दिया गया है। इतना ही नहीं बुजुर्ग की आरोपी की पत्नी पर ग़लत नीयत रखने के चलते भी हत्या को अंजाम देने की बात कही गई।आपको बता दें कि 30 अगस्त को मृतक के परिवार ने डोईवाला पुलिस को गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई थी। पुलिस ने जांच करते हुए मृतक का शव बरामद किया था। पुलिस ने आशंका जताई थी कि मृतक शुभाष चंद्र शर्मा का गला दबाकर की गई है। जांच शुरु हुई तो धीरे धीरे मामले में तार खुलने लगे और पुलिस ने दो आऱोपियों को गिरफ्तार किया औऱ पूछताछ की तो हत्या का खुलासा हुआ। वहीं अभी एक आरोपी फरार बताया जा रहा है जिसकी तलाश जारी है।