देहरादूनःउत्तराखंड नगर निकाय चुनाव 2025 के लिए भाजपा-कांग्रेस ने नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत के सभी प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. चुनाव नामांकन के आखिरी दिन कई प्रत्याशियों ने नामांकन किया. वहीं देहरादून नगर निगम सीट पर भाजपा ने मेयर प्रत्याशी के तौर पर सौरभ थपलियाल और कांग्रेस ने मेयर प्रत्याशी के तौर पर वीरेंद्र पोखरियाल को टिकट दिया है.
देहरादून नगर निगम के मेयर पद पर भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने नामांकन के आखिरी दिन भाजपा महानगर कार्यालय से रैली निकालते हुए नगर निगम में पहुंचकर अपना नामांकन करवाया. तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने भी नामांकन किया।
इस दौरान ऐसी तस्वीर देखने को मिली जो खासतौर पर राजनीति में देखने को नहीं मिलती। जी हां आज नामांकन के दौरान देहरादून में मेयर पद के प्रत्याशियों का अलग अंदाज देखने को मिला। भाजपा और कांग्रेस के देहरादून से मेयर पद के प्रत्याशी जब नामांकन करने पहुंचे तो एक अलग तस्वीर दोनों की देखने को मिली।
भाजपा के प्रत्याशी सौरभ थपलियाल और कांग्रेस के प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने दूसरे को गले लगाया और चुनाव के लिए बधाई दी। ये तस्वीर चर्चा का विषय बनी है। ये तस्वीर बताती है कि राजनीति अपनी जगह है और आपसी संबंध और व्यवहार अपनी जगह।