Home / उत्तराखंड / देहरादून / बीच सड़क पर गुंडई दिखाने वालों को दून की नेहरू कॉलोनी पुलिस ने सिखाया कानून का पाठ, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर कार्रवाई

बीच सड़क पर गुंडई दिखाने वालों को दून की नेहरू कॉलोनी पुलिस ने सिखाया कानून का पाठ, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर कार्रवाई

देहरादून : बीच सड़क पर गुंडई दिखाने वालों को दून की नेहरू कॉलोनी पुलिस ने कानून का पाठ सिखाया। बीच सड़क पर मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति के साथ मारपीट करने वाले व्यक्तियों का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए।

पुलिस द्वारा वायरल वीडियो में दिख रहे व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध पुलिस एक्ट में वैधानिक कार्रवाई की गई। मोटरसाइकिल से छोटा हाथी वाहन के साइड में टक्कर लगने पर अभियुक्तों द्वारा मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति के साथ बीच रोड में मारपीट की गई थी। छोटा हाथी वाहन को पुलिस द्वारा एम०वी० एक्ट में सीज किया गया।

मामला थाना नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र का है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो, जिसमें जोगी वाला क्षेत्र में छोटा हाथी वाहन के किनारे पर एक बाइक से हल्की टक्कर लगने पर छोटा हाथी सवार व्यक्तियों द्वारा मोटरसाइकिल सवार के साथ मारपीट की जा रही थी, जिससे मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। उक्त वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी को आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।

जिस पर नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा वायरल वीडियो में दिख रहे वाहन छोटा हाथी के नंबर से वाहन चालक व उसमें सवार व्यक्ति के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए आज मारपीट की घटना में शामिल छोटा हाथी वाहन के चालक व परिचालक को गिरफ्तार करते हुए संबंधित वाहन को सीज किया गया। उक्त घटना का संबंध में मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति द्वारा पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई। घटना के संबंध में तहरीर प्राप्त होने पर अलग से विधिक कार्रवाई की जाएगी।

नाम पता अभियुक्तगण

1- भूपेंद्र पुत्र ननकु राम निवासी भगत सिंह कॉलोनी,अधोईवाला, थाना रायपुर, उम्र – 38 वर्ष
2- नागेश कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी नेहरू ग्राम, डोभाल चौक, थाना रायपुर, उम्र 38 वर्ष

सीज वाहन का विवरण

*UK07 CB 5236 छोटा हाथी*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *