STF एसएसपी अजय सिंह की बड़ी कार्रवाई,पेपर लीक के सरगना मूसा और साथी पर किया 25-25 हजार का इनाम घोषित

देहरादून : यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एसटीएफ उम्दा काम कर रही है और इसमें कार्रवाई करते हुए एसटीएफ ने अब तक 33 आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया है। वहीं अभी भी एसटीएफ के रडार पर कई आरोपी हैं जिन की जल्द गिरफ्तारी होगी.

वहीं जिन आरोपियों ने नकल मामले में शामिल होकर संपत्ति अर्जित की और अमीर बन बैठे हैं उन पर सीएम के निर्देश और डीजीपी अशोक कुमार के नेतृत्व में एसटीएफ ने कार्रवाई शुरू करदी है। आरोपियों के घर खंगाले जा रहे हैं और संपत्ति जब्त की जा रही है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जीरो टॉलरेंस ओन करप्शन की नीति और माफियों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश पर डीजीपी अशोक कुमार ने एसटीएफ को नकल माफियों पर नकेल कसने और संगठित होकर अपराधियों द्वारा जो अवैध संपत्ति अर्जित की जा रही थी उस पर एक्शन लेने के लिए आदेशित किया था।

इन निर्देशों के क्रम में एसटीएफ की रिपोर्ट पर आज थाना रायपुर पर 21 अभियुक्त पर गैंगस्टर अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया।गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज होने से आरोपियों की अवैध चल अचल संपत्ति को जब्त करने की विधिवत कार्यवाही जल्द शुरू होगी।

वहीं इसी निर्देश पर एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने आरोपियों कर कडी़ कार्रवाई की है। एसटीएफ कप्ता़न ने पेपर लीक के सरगना और साथी पर 25 25 हजार का इनाम घोषित किया है।
1.सैय्यद सादिक मूसा निवासी अंबेडकरनगर उत्तरप्रदेश
2.योगेश्वर राव निवासी लखनऊ उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *