बाइक स्टंट करना पड़ा भारी, रायपुर पुलिस ने लगाई स्टंटबाजों की क्लास, 15 बाइकें सीज

देहरादून : रायपुर क्षेत्र मे बाइक स्टंट करना लड़कों को भारी पड़ा. रायपुर पुलिस ने बाइक स्टंट/ रस ड्राइविंग करने वालो के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए 15 बाइक सीज़ की और साथ ही कुल मिलाकर सबको 5500 रुपये का चालान काटा.

दरअसल डीआईजी एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने यातायात नियमों का उल्लंघन कर बाइक स्टंट व रस ड्राइविंग करने वालो के विरुद्ध कर्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।

निर्देश का पालन करते हुए रायपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में रायपुर पुलिस ने थाना रायपुर क्षेत्र अंतर्गत तीन स्थानों को चिन्हित कर यातायात के नियमों का उल्लंघन कर बाइक स्टंट/ रस ड्राइविंग करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु टीमें गठित की गई।

गठित पुलिस टीम ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, बालावाला व रायपुर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान यातायात के नियमों का उल्लंघन कर बाइक स्टंट/ रस ड्राइविंग करने वाले 15 बाइक चालकों के एमवी एक्ट के अंतर्गत चालान कर कुल 15 बाइक सीज़ की गई। इसके अतिरिक्त 15 अन्य वाहन चालकों का यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर mv एक्ट मे चालान कर ₹5500/- शमन शुल्क वसूला गया। पुलिस कार्यवाही की क्षेत्रीय जनता द्वारा प्रशंसा की गई।

एमवी एक्ट के अंतर्गत सीज़ वाहनों का विवरण

1* वाहन संख्या -Rj 14 hp 5593
2* वाहन संख्या – uk 07bg 9089
3* वाहन संख्या uk 07 bw 9409
4* वाहन संख्या uk 07dx 5801
5* वाहन संख्या uk 07bt 3416
6* वाहन संख्या uk 07 fg 5172
7* वाहन संख्या uk 07u 1097
8* वाहन संख्या uk 07bm 9812
9* वाहन संख्या uk 07dm 6530

10* वाहन संख्या यूके 07BZ 1361

*11* वाहन संख्या यूपी 20By7044
*12* वाहन संख्या UK07DT97 99
*13* वाहन संख्या uk07 BT 1055
*14* वाहन संख्या uk07FE 1172
*15* वाहन संख्या यूपी 20 4650

थाना गेट रायपुर
उप निरीक्षक रमन बिष्ट
म0 उप निरीक्षक भावना
उप निरीक्षक सुबोध कुमार
उप निरीक्षक रविंद्र भंडारी
कॉन्स्टेबल भुवनेश
कॉन्स्टेबल सतीश
कांस्टेबल राजीव
कॉन्स्टेबल दिनेश

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज
उप निरीक्षक राजीव धारीवाल
उपनिरीक्षक सतवीर सिंह
उप निरीक्षक राजकुमार बमोला
हेड कांस्टेबल प्रदीप
कॉन्स्टेबल शाहिद जमाल
कॉन्स्टेबल रामेंद्र

मालसी पुलिया बालावाला
उप निरीक्षक राकेश पुंडीर
कांस्टेबल 1538 शिवराज
कॉन्स्टेबल 445 वेद प्रकाश
महिला कांस्टेबल 170 दमयंती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *