देहरादून : उत्तराखंड काग्रेंस कमेटी ने राजेंद्र भंडारी को पद से हटाए जाने की मांग के बाद अब मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग को पत्र भेजा है और डीजीपी को हटाने की मांग की है।कांग्रेस ने डीजीपी पर गम्भीर आरोप भी लगाए हैं।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने लोकसभा चुनाव निष्पक्ष तरीके से कराने को लेकर भारतीय निर्वाचन आयोग के आयुक्त को पत्र भेजा है और डीजीपी को हटाने की मांग की है।
उत्तराखंड कांग्रेस ने पत्र में लिखा है कि डीजीपी बनने से पहले अभिनव कुमार मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव रह चुके हैं और उनकी सत्ताधारी पार्टी से निकटता जग जाहिर है। अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले का जिक्र करते हुए कांग्रेस ने कहा है कि डीजीपी इस मामले में सत्ता धारी पार्टी के प्रवक्ता की तरह बात करते हैं जो उनके पद की गरिमा के खिलाफ है।