देहरादून : लोकसभा निर्वाचन डयूटी के दौरान शराब का सेवन कर अनुशासनहीनता करने पर देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने 01 पुलिस कर्मी को निलम्बित कर दिया।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु मसूरी क्षेत्र में गठित FST टीम में नियुक्त कान्स0 अमित तोमर को डयूटी के दौरान शराब पीकर और टीम के सदस्यो के साथ र्दुव्यवहार करने पर आज देहरादून एसएसपी द्वारा तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया।
एसएसपी अजय सिंह की साफ चेतावनी है कि चुनाव ड्यूटी के दौरान छोटी सी लापरवाही भी बर्दाश्त नहीं होगी। विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ सख्त वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी।