देहरादून।उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. अलग अलग जगह से बादल फ़टने के साथ भारी तबाही मची है। मालदेवता में बादल फटने की वजह से 9 लोग लापता जबकि 5 घायल हैं 34 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। क ई लोगों को रेस्क्यू किया गया है। वहीं थानों रायपुर को जोड़ने वाला पुल बह गया है। मौके पर जाकर सीएम और विधायक उमेश शर्मा ने आपदा प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा प्रभावित थानों मार्ग पर क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवागमन को सुचारू करने के लिए शीघ्र वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन एवं #शSDRF की टीमें निरंतर राहत एवं बचाव कार्यों के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं कर रही हैं। विधायकगण अपने क्षेत्रों में हर स्थिति पर निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर हेलीकॉप्टर की अवश्यकता पड़ी तो सेना से भी मदद ली जाएगी। स्टेट के हेलीकॉप्टर को भी आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए अलर्ट मोड पर रखा गया है। निरीक्षण के दौरान विधायक काऊ और गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार भी मौजूद थे।
इससे पहले मालदेवता में आई आपदा का जायजा लेने खुद मंत्री गणेश जोशी पहुंचे। यहां 38 पशुओं के बहने की सूचना भी है।
टिहरी में बादल फटने से एक महिला की मौत हो गई है जबकि 7 लोग लापता है,पौड़ी गढ़वाल के यम्केश्वर ब्लॉक में बादल फटने से 1 महिला की मौत हो हुई है।
वहीं प्रदेश भर में 16 लोगों के लापता व 2 लोगो की मौत होने की ख़बर आ रही है,भारी बारिश के चलते कई मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं ऐसे में चार धाम यात्रा बाधित हो रही है,जिसके चलते सीएम पुष्कर सिंह धामी ने श्रद्धालु पर्यटकों से अपील की है जो लोग भी अभी चार धाम यात्रा पर हैं वो फिलहाल मौसम के अलर्ट तक अपनी यात्रा को रोक दें, क्योंकि भारी बारिश की चेतावनी है इसलिये सुरक्षा की दृष्टि से कोई जान मॉल की हानि न हो इस लिहाज़ से जहाँ है अभी सुरक्षित वहीं बने रहे, इसके पश्चात् सीएम ने बुलडोज़र पर सवार होकर प्रभावित क्षेत्रो का निरिक्षण भी किया साथ ही लोगों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।