देहरादून : इन दिनों उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी को बदलने की चर्चाएं तेज है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने भी दिल्ली में डेरा डाला हुआ है। जिसमें लगभग तय माना जा रहा है कि उत्तराखण्ड को नया प्रदेश प्रभारी मिलने वाला है।
इस उत्तराखंड कांग्रेस में लगातार गुटबाजी का दौर चलता रहा है इसी को लेकर पिछले दिनों उत्तराखंड मचे आपसी घमासान के बाद पर्यवेक्षकों का दौरा भी हुआ जिसमें कई विधायकों ने प्रदेश प्रभारी के ऊपर सीधा सवाल खड़े किए और कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए।
इस पूरे मामले के बाद लग रहा है कि हाईकमान ने अपना रुख प्रदेश प्रभारी को बदलने का कर लिया है। मगर वहीं पूरे मामले को लेकर प्रदेश अध्यक्ष से पूछा गया तो उन्होंने बताया की है एक सामान्य प्रक्रिया है और अगर ऐसा होता भी है तो यह कोई नई बात नहीं है। कर्नाटका चुनाव के बाद अलग-अलग प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारीओ में बदलाव होना कोई नई बात नहीं है और यह एक आम बात है।
खबर है कि प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने दिल्ली का प्रभारी बनने की इच्छा जाहिर की है। खरगे नये राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं ऐसे में वो अपनी नयी टीम बनाएंगे इसी को देखते हुए ये कंफर्म है कि उत्तराखण्ड के प्रभारी भी बदलेंगे।