उत्तराखंड घूमने और बर्फबारी का लुत्फ़ उठाने आने वाले पर्यटकों के लिए बड़ी खबर है। बता दें कि चमोली जिले में हिमस्खलन का अलर्ट जारी किया गया है जिसको देखते हुए आप सभी को सावधान रहने की जरूरत है।
बता दें कि चमोली जिले में अगले 24 घंटों के लिए हिमस्खलन का अलर्ट जारी किया गया है। डिफेंस जियो इन्फार्मेटिक्स रिसर्च एस्टेब्लिशमेंट, चंडीगढ़ ने यह चेतावनी जारी की है।अलर्ट को गंभीरता से लेते हुए चमोली पुलिस आपदा उपकरणों के साथ पूरी तरह से मुस्तैद है। पुलिस बल को संभावित हिमस्खलन प्रभावित क्षेत्रों के आसपास तैनात किया गया है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से तुरंत निपटा जा सके और प्रभावित लोगों को तत्काल सहायता पहुंचाई जा सके।
पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने बताया कि डीजीआरई रक्षा मंत्रालय के तहत एक प्रमुख अनुसंधान संगठन है, जो उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमस्खलन और भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदाओं की निगरानी और पूर्वानुमान लगाने में विशेषज्ञता रखता है