बद्रीनाथ- ऋषिकेश नेशनल हाईवे पर देवली बगड़ के पास एक बुलेरो वाहन गहरी खाई में जआ गिरा। इस हादसे में दो लोगो की दर्दनाक मौत हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक चमोली जिले के मासौं गांव के बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही कर्णप्रयाग पुलिस और एसडीआरएफ ने शवो को निकाला गहरी खाई से निकाला।
मृतक नरेंद्र पुत्र जयकृत, अरविंद पुत्र जयपाल दोनों ही नन्दप्रयाग मासों गांव निवासी है। बताया कि परिजनों को सूचित किया गया है। घटना में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।