ड्यूटी में लापरवाही बरतने और अनुशासनहीनता के चलते एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
बता दें कि एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने कांस्टेबल शंकर सिंह, दीपक सिंह राणा और मनोज सिंह राणा को ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने पर सस्पेंड कर दिया है। वहीं खबर है कि आचार संहिता हटने के बाद आगामी दिनों में अपराध समीक्षा बैठक भी होनी है और लापरवाह कर्मियों पर गाज गिर सकती है।