देहरादून।बद्रीनाथ में रील बनाते 15 लोगों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है ताकि धाम की मर्यादा बरकरार रहे और अन्य भक्तों को पूजा करने में डिस्टर्ब ना हो। पुलिस ने रील बना रहे लोगों के मोबाइल फोन जब्त किए हैं।
पुलिस ने 8 घंटे तक सभी के फोन जब्त रखे। साथ ही 500 रुपए प्रति व्यक्ति जुर्माना भी वसूला। सभी मंदिर परिसर के 50 मीटर के दायरे में रील्स बना रहे थे।पुलिस ने हिदायत देते हुए सभी के फोन लौटाए ।
शासन के आदेश के बाद अब चारों धामों में 50 मीटर के दायरे में रील्स बनाना प्रतिबंधित है। बद्रीनाथ धाम में उत्तराखंड पुलिस ने 15 तीर्थयात्रियों पर कार्रवाई की है. ये तीर्थ यात्री मंदिर परिसर के आसपास मोबाइल फोन का उपयोग कर रहे थे. पुलिस ने इन सभी पर जुर्माना लगा दिया है. दरअसल, यह कार्रवाई मंदिर परिसर के 50 मीटर के दायरे में मोबाइल फोन के उपयोग करने पर है, क्योंकि चारों धामों में मंदिर की 50 मीटर की रेंज में मोबाइल लाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इन तीर्थयात्रियों को यहां मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए पाया गया था.